मैं अगर खोया, मिलूँगा मैं दिल में तेरे
Mmm, मैं अगर धड़का तो धड़कूँगा दिल में तेरे
रंग, रंगत और चढ़ा दे
दहक बदन की आज बढ़ा दे
पूरे होश उड़े हैं जो तूने छुआ
चढ़ा दे रंग इश्क़ का, इश्क़ का, ओ-रे, पिया, ओ-रे, पिया
होना मुझे है तेरा, ओ, साथिया, ओ
चढ़ा दे रंग इश्क़ का, इश्क़ का, ओ-रे, पिया, ओ-रे, पिया
होना मुझे है तेरा, ओ, साथिया, ओ
मैंने तो है जीते जाना तेरी हसरत में
तेरी ही तो बातें होती मेरी फ़ुर्सत में
अपनी मोहर मुझ पे लगा दे
तन का सोया शहर जगा दे
मर के जिया हूँ जो तूने मुझको छुआ
चढ़ा दे रंग इश्क़ का, इश्क़ का, ओ-रे, पिया, ओ-रे, पिया
होना मुझे है तेरा, ओ, साथिया, ओ
चढ़ा दे रंग इश्क़ का, इश्क़ का, ओ-रे, पिया, ओ-रे, पिया
होना मुझे है तेरा, ओ, साथिया, ओ
======================================================
Navigate to: